Australia finish on 103/2, lead India by 197 runs at stumps. All three sessions of the day belonging to Australia. First, they dismissed Ajinkya Rahane and ran Hanuma Vihari out before lunch. In the second session, they rolled over the Indian batsmen to acquire a first innings lead of 94 runs.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर सिमटी थी। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रन की अहम बढ़त हासिल की।तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने अपनी बढ़त को कुल 197 रन तक पहुंचा दिया है।
#IndvsAus #3rdTest #Day3Highlights